ये रिश्ता में होगा खूब ड्रामा, अभिरा पर फूटेगा अरमान का गुस्सा

Published by: एबीपी एस्ट्रो डेस्क

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है

Image Source: abhimaan8404/Instagram

एक तरफ जहां अरमान पिंकी को लेकर पॉजेसिव हो गया है

Image Source: abhimaan8404/Instagram

तो वहीं चारू और अभीर लगातार घर से भागने की कोशिश कर रहे हैं

Image Source: abhimaan8404/Instagram

अब सीरियल के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान गुस्से में कृष पर हाथ उठाएगा

Image Source: abhimaan8404/Instagram

लेकिन अभिरा उसे रोक लेगी, इसके बाद अरमान अपना गुस्सा अभिरा पर उतार देगा

Image Source: abhimaan8404/Instagram

वहीं रूही चारू के कमरे का लॉक खोल देगी, जिसके बाद वह घर से भागने की कोशिश करेगी

Image Source: abhimaan8404/Instagram

इसके बाद कृष उसे पकड़ लेगा और जबरदस्ती घसीटते हुए लेकर आएगा

Image Source: abhimaan8404/Instagram

इस दौरान अरमान उसे रोकने की कोशिश करेगा और कृष को खूब सुनाएगा और कहेगा कि वह उसके परिवार के मामले में इंटरफेयर न करे

Image Source: abhimaan8404/Instagram

जिसके बाद अरमान भड़क जाएगा, इस दौरान कृष गलती से रूही को धक्का दे देगा

Image Source: abhimaan8404/Instagram

जिसके बाद अरमान और भी ज्यादा भड़क जाएगा और गुस्से में कृष पर हाथ उठा देगा

Image Source: abhimaan8404/Instagram