चार साल तक रामायण की स्टार कास्ट ने क्यों नहीं मनाया था दिवाली का त्योहार?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की 'रामायण' में माता सीता का रोल प्ले किया था

Image Source: dipikachikhliatopiw

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो की शूटिंग चार साल चली थी और चार साल तक उन्होंने दिवाली नहीं मनाई थी

Image Source: dipikachikhliatopiw

दरअसल न्यूज24 हिंदी को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने इसका खुलासा किया था

Image Source: IMDb

'रामायण' की शूटिंग महाराष्ट्र की सीमा पर नंदुरबार जिले के नादुरबार तालुका के एक छोटे से गांव उमरगांव में हुई थी

Image Source: IMDb

उन्होंने बताया , शूटिंग लंबी चलनी थी इसलिए सभी एक्टर्स के रहने का अरेंजमेंट लोकेशन के पास ही करवाई गई थी

Image Source: IMDb

वहीं शूटिंग लोकेशन से घर बहुत दूर था इसलिए वापस आना आसान काम नहीं था

Image Source: IMDb

दूरी की वजह से एक्टर्स और क्रू मेंबर्स घर नहीं जा पाते थे,उन्हें त्योहारों पर भी घर से दूर रहना पड़ता था

Image Source: IMDb

'रामायण' और 'लव कुश' शूटिंग चार साल तक चली

Image Source: dipikachikhliatopiw

इसलिए एक्ट्रेस दिवाली मनाने के लिए घर नहीं जा सकीं

Image Source: IMDb