रोज देती थी 4 ऑडिशन, दूसरों को देख सीखी एक्टिंग, 8 महीने खूब किया स्ट्रगल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @officialsurbhi

इश्कबाज सीरियल से सुरभि चंदना ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

Image Source: @officialsurbhi

सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फैमिली का एक्टिंग की फील्ड से दूर-दूर तक नाता नहीं है

Image Source: @officialsurbhi

लेकिन उन्हें बचपन से ही ये ग्लैमर की दुनिया अट्रैक्ट करती थी

Image Source: @officialsurbhi

एमबीए की पढ़ाई के दौरान सुरभि इस फील्ड में आईं, लेकिन ये आसान नहीं था

Image Source: @officialsurbhi

सुरभि ने बताया कि वो एक्टिंग की एबीसीडी नहीं जानती थीं, फिर भी इसमें करियर बनाने का मन बना चुकी थीं

Image Source: @officialsurbhi

8 महीने लगातार ऑडिशन देने के बाद उन्हें सीरियल में रोल मिला

Image Source: @officialsurbhi

सुरभि ने कहा कि वो एक दिन में चार-चार ऑडिशन दिया करती थीं

Image Source: @officialsurbhi

सुरभि ने बताया कि उन्होंने दूसरों को परफॉर्म करते देखकर एक्टिंग सीखी है

Image Source: @officialsurbhi

सुरभि ने बताया कि इश्कबाज के दौरान उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दर्शकों को उनकी एक्टिंग इतनी पसंद आएगी

Image Source: @officialsurbhi