कावेरी को लगेगी अरमान के प्लान की भनक, अभिरा को मिलेगी चेतावनी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही का आईवीएफ हो जाएगा

Image Source: @samridhiishuklaofficial

इसके बाद डॉक्टर अरमान अभिरा रूही और रोहित को फिर से अस्पताल आने को कहेंगे

Image Source: youtube grab

अभिरा और रूही अपनी सरोगेसी के पेपर अस्पताल में ही भूलकर बाहर चली जाएंगे

Image Source: youtube grab

ये पेपर स्वर्णा के हाथ लगेंगे और वो हैरान हो जाएगी कि रूही अभिरा के लिए सरोगेट बनी है

Image Source: youtube grab

वो बाहर निकल कर अभिरा से मिलेगी तब उसे चेतावनी देगी

Image Source: youtube grab

वो कहेगी कि रूही को उसने पाला है और जब समय आएगा तो रूही बच्चा नहीं देगी

Image Source: youtube grab

अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि कावेरी रोहित और रूही का पीछा करेगी

Image Source: youtube grab

कावेरी को पता चलेगा कि अरमान और अभिरा रूही को अपनी कुछ प्रॉपर्टी दे रहे हैं

Image Source: youtube grab

ये सुनकर कावेरी भड़क जाएगी लेकिन उसे ये नहीं पता कि रूही सरोगेट मदर बनी है

Image Source: youtube grab