मोहसिन खान संग काम करने को लेकर शिवांगी जोशी ने दिया अजीब रिएक्शन!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी जोशी टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं

Image Source: @shivangijoshi18

एक्ट्रेस ने 'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' शो से करियर की शुरुआत की थी

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी को पापुलैरिटी टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली

Image Source: @shivangijoshi18

बता दें कि इस शो में उनकी जोड़ी अभिनेता मोहसिन खान के साथ दिखाई दी थी

Image Source: @khan_mohsinkhan21

जब एक्ट्रेस ने शो को छोड़ा था तो इसकी टीआरपी पर काफी असर देखने को मिला था

Image Source: @shivangijoshi18

टेली चक्कर से बातचीत में एक्ट्रेस से अपकमिंग प्रोजेक्ट और मोहसिन खान के बारे में पूछा गया था

Image Source: @shivangijoshi18

पहले तो एक्ट्रेस ने हंसकर मना किया फिर बोलीं मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कुछ ज्यादा बोल पाऊंगी

Image Source: @shivangijoshi18

उन्होंने बताया कि हम किसी पर काम कर रहे हैं जो आपको जल्द ही देखने को मिलेगा

Image Source: @shivangijoshi18

दरअसल खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान टीवी शो झनक में नजर आने वाले हैं

Image Source: @khan_mohsinkhan21