लाफ्टर शेफ 2 में टीवी की इन दो एक्ट्रेसेस के बीच शुरू होगी कैट फाइट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: colorstv

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अंकिता और रुबीना शो में लड़ती हुई नजर आएंगी

Image Source: colorstv

लेकिन शो में दोनों की अच्छी दोस्ती हैं इसके बाद भी उन्हें दर्शक लड़ते हुए देख सकते हैं

Image Source: colorstv

सूत्रों के मुताबिक अपकमिंग एपिसोड में टीम अंकिता और टीम रुबीना के बीच कुकिंग बैटल होगी

Image Source: colorstv

टास्क के बीच जब रुबीना अंकिता से कुछ सामान मांगती है तो वो मना कर देती हैं

Image Source: colorstv

जिसके बाद दोनो के बीच तीखी बहस हो जाती हैं और रुबीना अंकिता से नाराज हो जाती हैं

Image Source: colorstv

बता दें गुस्से के मारे रुबीना कुकिंग करना भी बंद कर देती हैं

Image Source: colorstv

लेकिन अभी तक शो के मेकर्स ने इसका कोई प्रोमो जारी नहीं किया हैं

Image Source: colorstv

अब देखने वाली बात ये होगी की मेकर्स इस ड्रामा को शो में एड करते हैं की नहीं

Image Source: colorstv

अपकमिंग एपिसोड में अब्दू की जगह करण कुंद्रा की एंट्री होने वाली हैं

Image Source: colorstv