'रामायण' के सेट पर हुई अविश्वसनीय घटनाएं, पूरी टीम ने महसूस किए चमत्कार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रामानंद सागर की रामायण का क्रेज आज तक कम नहीं हुआ है

Image Source: imdb

इस शो की शूटिंग के दौरान कई ऐसी अद्भुत घटनाएं घटीं जिसने डायरेक्टर और पूरी स्टार कास्ट को हैरान कर दिया

Image Source: imdb

इस सीरियल में अरुण गोविल राम और दीपिका चिखलिया माता सीता के किरदार में नजर आए

Image Source: imdb

सीरियल के कलाकारों ने इस कदर अपनी भूमिका निभाई कि लोग उन्हें असल में भगवान मानने लगे

Image Source: imdb

लोग इन कलाकारों को देख भक्ति में लीन होकर उनके पांव छूकर आशीर्वाद भी लेते थे

Image Source: imdb

युद्ध की शूटिंग के दौरान अचानक बादल छाए और बिजली चमकने लगी मानों खुद देवता युद्ध देखने आए हों

Image Source: imdb

बताया जाता है कि हनुमान जी के किरदार में नजर आने वाले दारा सिंह पर भी स्वयं हनुमान जी की कृपा थी

Image Source: imdb

मेकर्स का कहना था कि शूटिंग के दौरान दारा सिंह की एनर्जी बहुत हाई रहती और वो बिना रीटेक के सीन्स शूट करते थे

Image Source: imdb

कहा जाता है कि काकभुशुण्डि वाले सीन के लिए कोई कौवा नहीं मिलने पर सभी हताश हो गए थे

Image Source: imdb

लेकिन फिर अचानक कहीं से कोई कौवा आया और इस सीन को शूट किया गया फिर वो कौवा भी गायब हो गया

Image Source: imdb