ये रिश्ता में आगे चलकर कईं शॉकिंग ट्विस्ट्स आने वाले हैं

शो में कावेरी तक अरमान-रूही की शादी की बात पहुंच चुकी है

और हिंदुस्तान के मुताबिक वो आगे चलकर शादी के लिए मान भी जाएगी

अब दिखाया जाएगा कि उनके इस फैसले पर शो में खूब ड्रामा होगा

अरमान-रूही की शादी के खिलाफ मनीष गोयनका होंगे

और इसी कारण वे दादी सा से भीड़ भी जाएंगे

वो उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे कि अरमान को रिश्ते निभाने नहीं आते

और अरमान-रूही की शादी का फैसला बिलकुल ही गलत है

लेकिन घमंड में चूर कावेरी हमेशा की तरह इस बार भी किसी की नहीं सुनेगी

अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में मनीष और कावेरी में से किस की चलेगी