एपिसोड की शुरुआत में तोषु जबरदस्ती कस्टमर से टिप लेगा

जहां अनुपमा उसे देख लेगी और डांट लगा देगी

और तो और उसकी ली हुई टिप भी रेस्टॉरेंट में जमा कर देगी

अनुपमा से रेस्टॉरेंट में मिलने उसके कुछ फैंस आएंगे

जहां यशदीप आकर उसकी ट्रॉफी डिस्प्ले में लगाने का फैसला करेगा

वनराज और बा को टीटू पर शक होगा

सुबह बापूजी को पता चलेगा कि बा ने डिम्पी से झूठ बोलकर अपने जेवरात छुपाए

जहां बा अपने ऐसा करने का कारण टीटू पर विश्वास न होना कहेगी

अलगे दिन सुबह टीटू भी बा के लिए गिफ्ट लाएगा जिसे देख वो चौंक जाएगी

किंजल की सैलरी बढ़ता देख तोषु को जलन होगी और दोनों झगड़ा करेंगे