तारक मेहता फेम एक्टर गुरुचरण सिंह 25 अप्रैल से लापता थे

अभिनेता घर से मुंबई रवाना होने के लिए निकले थे पर मुंबई नहीं पहुंचे

एक्टर के लापता होने पर उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में उन्हें ई–रिक्शा के बाद पैदल जाते देखा

लगभग 25 दिनों से गायब रहने के बाद अब अभिनेता अपने घर खुद लौटे हैं

वापस लौटने के बाद पुलिस के पूछताछ करने पर एक्टर ने बड़ा ही शॉकिंग जवाब दिया

गुरुचरण सिंह ने जवाब में कहा वो दुनियादारी छोड़ कर धार्मिक यात्रा पर निकले थे

अभिनेता ने बताया वो इस दौरान कई दिनों तक अमृतसर, लुधियाना और कई शहरों के गुरुद्वारे में रुके

करीबी लोगों और डिजिटल इंक्वायरी करने के बाद पुलिस को पता चला अपने धर्म के तरफ उनका झुकाव बढ़ रहा है

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने अपने खास दोस्त से पहाड़ों की तरफ जाने की इच्छा जाहिर की