दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं

उन्होंने बनू में तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें जैसे सुपरहिट शोज दिए

दिव्यांका को बहू के कैरेक्टर में फैंस ने बहुत पसंद किया

हालांकि, बहू का कैरेक्टर एक्ट्रेस के लिए परेशानी का कारण भी बना

दरअसल, एक्ट्रेस को डर था कि वो टाइपकास्ट न हो जाएं

इसी डर को खत्म करने के लिए उन्होंने कई ऐसे शोज भी किए, जो उनके दिल के करीब नहीं थे

दिव्यांका ने कहा, स्टीरियोटाइप तो आमतौर पर होते ही हैं, जब आप एक लीड कर रहे हो, फीमेल लीड हो

मुझे लगता है कि वो एक टैबू अब खत्म हो गया है, लेकिन भी वो जो स्टीरियोटाइप है कि बहू को बहू का ही कैरेक्टर मिलना है वो ब्रेक नहीं हुआ है

मेरे साथ ये काफी लंबे समय तक होता रहा, फिर मैंने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स लिए जो मेरे दिल के उतने करीब नहीं थे

लेकिन सिर्फ इमेज को तोड़ने के लिए मैंने किए और उसने काम किया