बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना और असीम रियाज बतौर कपल काफी फेमस थे

दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई

बीते साल कपल ने अपने ब्रेकअप का अनाउंसमेंट कर फैंस का दिल तोड़ दिया

दोनों ने ब्रेकअप का कारण धर्म को बताया

अब एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक्स बॉयफ्रेंड को याद करती दिखीं

वीडियो में हिमांशी ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था दोनों इतने करीब आ जाएंगे

एक्ट्रेस अभी भी सोचती हैं कि एक्स बॉयफ्रेंड को ब्रेकअप के बाद क्या फील हुआ होगा

हिमांशी का कहना है वह देखना चाहती हैं ब्रेकअप के बाद असीम किस हाल में हैं

धर्म के खातिर ब्रेकअप करने पर दोनों को काफी ट्रोल किया गया था

नेटीजंस का कहना है प्यार करने के पहले धर्म के बारे में सोचना चाहिए था