तस्वीर में नजर आ रही इस खूबसूरत पॉलिटिशियन को पहचाना क्या

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि भारत की महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हैं

स्मृति ईरानी कभी टीवी का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला चेहरा थीं

आज राजनीति में मंझी ये खिलाड़ी कभी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हुआ करती थीं

सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से इन्हें घर-घर में तुलसी नाम से जाना जाता था

हालांकि टीवी पर एक्टिंग शुरू करने से पहले स्मृति ने मॉडलिंग भी की थी

टीवी की तुलसी से लेकर देश की राजनेता बनने तक के सफर में स्मृति के लुक में काफी बदलाव आए हैं

उनकी पुरानी तस्वीरों को देख फैंस के लिए पहचानना भी मुश्किल होगा

मॉडलिंग टाइम में वे बला की खूबसूरत हुआ करती थीं

साल 1998 में स्मृति मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट बनी थीं

साल 2003 में स्मृति ने बीजेपी का दामन थाम अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की