दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं

दिव्यांका ने PTI को हाल ही में इंटरव्यू दिया है

दिव्यांका ने कहा मेरे लिए किरदार मायने रखता है

वो मजेदार हो तभी उसे करने में मजा आता है

लेकिन उन्हें उनकी पसंद के किरदार ऑफर नहीं हो रहे हैं

दिव्यांका ने कहा मुझे टीवी पर रोल्स तो मिल रहे हैं

लेकिन किसी में भी किरदार को ठीक तरह से नहीं लिखा हुआ है

ये है मोहब्बतें में मेरा किरदार आसान था मेकर्स के पास क्लैरिटी थी

शो की टीआरपी अच्छी जा रही थी

मुझे आज के समय में ऐसा कोई क्लियर किरदार नहीं ऑफर हो रहा