खतरे में अरमान की जान तो रोहित की हालत नाजुक, ये रिश्ता में आया बड़ा ट्विस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohitpurohit08

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुछ महीने पहले ही पांच साल का लीप आया है

Image Source: rohitpurohit08

शो में दिखाया जाएगा अरमान की मां अस्पताल में अपना दम तोड़ देती हैं

Image Source: vibhutithakur

जिसके कारण अभीरा और अरमान की दूसरी मां और घरवाले परेशान हो जाते हैं

Image Source: samridhiishuklaofficial

शिवानी की मौत के बाद पोद्दार परिवार काफी दुखी है

Image Source: vibhutithakur

आर्यन इस दुख से काफी टूट चुका होता है

Image Source: manthansetiaa

और कहता है कि क्या शिवानी की तरह अरमान और रोहित का भी यही हाल होगा

Image Source: manthansetiaa

जिसे सुनकर अभीरा उसे डांटती है और कहती है कि दोनों को कुछ नहीं होगा

Image Source: samridhiishuklaofficial

इतने में डॉक्टर आते हैं और बताते हैं कि अरमान और रोहित की हालत काफी नाजुक है

Image Source: samridhiishuklaofficial

अब रूही और अभीरा में से किसी एक का ही सुहाग बचेगा

Image Source: imdb

अब देखना ये है कि सीरियल में आगे और क्या शॉकिंग ट्विस्ट्स आने वाले हैं

Image Source: rohitpurohit08