बटर कॉफी और देसी घी खाकर टीवी की सीता ने कैसे घटाया 10kg वजन, जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @debinabon

देबिना बनर्जी ने वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि डाइट और एक्सरसाइज से ही पतली हो पाती हैं

Image Source: @debinabon

देबिना ने बताया सुबह उठते ही वो गर्म पानी में हल्दी, नमक, काली मिर्च और नींबू मिक्स करके पीती हैं

Image Source: @debinabon

उसके बाद देबिना बटर कॉफी लेती हैं, जिसमें देसी घी मिक्स होता है

Image Source: @debinabon

एक्ट्रेस ने कहा कि वो 2021 से ग्रीन जूस पी रही हैं

Image Source: @debinabon

ब्रेकफास्ट में वो उबले हुए अंडे और अवाकाडो या मूंग दाल का चीला खाती हैं

Image Source: @debinabon

सब्जी में देबिना आलू, गाजर, पंपकीन, परवल, बीन्स, मशरूम का सेवन करती हैं, इसमें कार्ब्स होते हैं

Image Source: @debinabon

प्रोटीन के लिए देबिना चिकन, एग्स, फिश और प्रोटीन शेक का सेवन करती हैं

Image Source: @debinabon

शाम को स्नैक्स नहीं खा पाती हैं तो डीनर कर लेती हैं, देबिना मीठा और रोटी, ब्रेड नहीं खाती हैं

Image Source: @debinabon

देबिना ने कहा 80 पर्सेंट डाइट से काम हो जाता है 20 पर्सेंट वर्कआउट भी करना होता है

Image Source: @debinabon