अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है

बिग बॉस सीजन 17 के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है

विकी के फैंस चाहते हैं कि वह आगे किसी शो फिल्म या गाने में काम करें

फैंस के डिमांड से अब विकी चाहते हैं कि वह शार्क टैंक इंडिया के जज बनें

दरअसल कुछ दिन पहले विकी ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग का सेशन रेखा जिसमे फैंस ने जबरदस्त रिस्पांस किया

इस दौरान एक फैन ने प्रतिक्रिया जताई कि वह विकी को शार्क टैंक के अगले सीजन में बतौर जज देखना चाहते हैं

फैन को जवाब देते हुए विकी ने सोनी टीवी को टैग कर कहा की उन्हें पब्लिक डिमांड पर जज के लिए ट्राई किया जाए

हालांकि विकी जैन भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं, महावीर इंस्पायर ग्रुप नाम का उनका बिजनेस है

शार्क टैंक के पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी विनिता सिंह नमिता थापर, अमन गुप्ता,अनुपम मित्तल बतौर जज नजर आएंगे

इनके अलावा इस सीजन राधिका गुप्ता, अजहर इकबाल, रितेश अग्रवाल और अमित जैन नजर आएंगे