अपने बेटे रुहान के पहले दुबई ट्रिप से दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम वापस आ गए हैं

पूरी फैमिली ने इस ट्रिप को खूब एन्जॉय किया

शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम पर क्वेश्चन एंड आंसर सेशन रखा था

फैंस ने भी शोएब से खूब सवालों के जवाब तलब किए

एक यूजर ने पुछा कि जब रुहान पैदा हुआ तो लोगों ने उसे बहुत ट्रोल किया उन हालातों को आपने कैसे हैंडल किया

इस पर शोएब ने कहा जब लोग एक न्यबॉर्न बेबी को ट्रोल करते हैं तो उससे उनकी मानसिक स्थिति का पता चलता है

आगे शोएब ने कहा ऐसे लोनों की बातों को दिल पर क्या ही लगाना

शोएब ने कहा उनकी ट्रोलिंग से हमारी जिंदगी पर फर्क नहीं पड़ता और न ही कोई बदलाव आता है

शोएब ने आगे कहा ट्रोलिंग से ये भी साबित होता है कि हम आगे बढ़ रहे हैं

शोएब ने ये भी कहा कि क्योंकि मैं हमेशा कहता हूं कि बात उनकी होती है जिनमें कोई बात होती है