ये रिश्ता में अरमान छोड़ेगा पोद्दार हाउस, कावेरी-विद्या का होगा पर्दाफाश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा आश्रम की महिलाओं से कहेंगी किसके कहने पर यहां आई हो

Image Source: @directorskutproduction

जिसके बाद वे सभी सच उगल देंगी और बोलेंगी की विद्या के कहने पर आई हैं

Image Source: youtube grab

आगे कहेंगी कि विद्या और कावेरी ने सालों से शिवानी को छुपकर आश्रम में रखा था

Image Source: youtube grab

उन्होंने ये बताया कि वह आश्रम में हर महीने पैसे भी भेजती थीं ये बात सुनकर अरमान हैरान हो जाएगा

Image Source: youtube grab

आगे देखेंगे कि अरमान विद्या से सवाल पूछता है तो वह बोलती है कि उसने ऐसा किया है

Image Source: youtube grab

तभी कावेरी सबके सामने खुलासा करेगी कि ये सब उसने किया है

Image Source: youtube grab

वो कहेगी कि उसने ही माधव और शिवानी को अलग किया था और विद्या की शादी कराई थी

Image Source: youtube grab

आप देखेंगे कि कावेरी अरमान से बोल देती है कि वह पोद्दार हाउस छोड़ के चला जाए

Image Source: youtube grab

जिसके बाद अरमान अपनी मां शिवानी के साथ पोद्दार हाउस को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ देता है

Image Source: youtube grab