हुई प्री मैच्योर डिलीवरी, बेटी को रखना पड़ा वेंटिलेटर पर, जन्म के वक्त खोया बेटा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mahhivij

माही विज ने एक इंटरव्यू के दौरान आईवीएफ जर्नी के बारे में खुलासा किया था

Image Source: @mahhivij

माही विज ने आईवीएफ प्रेग्नेंसी के दौरान अपने जुड़वां बच्चों में से एक को खोने की दिल दहला देने वाली कहानी बताई

Image Source: @mahhivij

एक्ट्रेस और उनके पति जय भानुशाली आईवीएफ के लिए सोचकर खुश थे, वे अपने नन्हें बच्चे के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे

Image Source: @mahhivij

उन्होंने कहा, 'आईवीएफ में कई बच्चे होने की संभावना होती है, हमारे दो बच्चे थे, एक बच्चा जिंदा नहीं रह सका

Image Source: @mahhivij

डॉक्टर ने पहले ही कह दिया था कि इनमें से एक नहीं बच सकता

Image Source: @mahhivij

माही विज कहती हैं, 'तारा हमारी आखिरी कोशिश थी और यह सफल रही

Image Source: @mahhivij

तारा प्रीमैच्योर बेबी थी, मैं एक बार फिर टूट गई थी जब वह वेंटिलेटर पर थी

Image Source: @mahhivij

लेकिन वैसे में बहुत पॉजिटिव हूं, मुझे ऐसा लगता था कि वह ठीक हो जाएगी

Image Source: @mahhivij

माही विज के बेटे की मौत जन्म से पहले ही हो गई थी

Image Source: @mahhivij