आरती सिंह ने दीपक चौहान से शादी कर ली है

25 अप्रैल को दोनों ने धूम- धाम से मुंबई में शादी रचाई

आज आरती ने अपने संगीत की वीडियो भी शेयर की है

वीडियो में आरती की मॉम डांस करती नजर आ रही है

बेटी के संगीत पर गीता काफी इमोशनल नजर आती हैं

और उन्हें देख आरती भी इमोशनल हो जाती हैं

गीता और आरती को इमोशनल देख दीपक उन्हें संभालने लगते हैं

आरती की असली मां का उनके जन्म पर ही देहांत हो गया था

जिसके बाद उनको उनकी मां की भाभी और जिगरी दोस्त गीता ने अडॉप्ट किया

गीता को आरती अपनी मां ही कहती हैं और उनसे बेहद प्यार करती हैं