गर्विता साधवानी ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का रोल निभाती हैं

उन्होंने शो में प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस किया था

शो से उनको काफी फेम तो मिली ही पर हेट का भी सामना करना पड़ रहा है

गर्विता ने इसी बात पर सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाई

उन्होंने कहा कि कईं दिन वे बैठकर सोचतीं हैं कि वे क्या अलग कर सकती हैं

वे अक्सर किरदार में और गहराई लाने के बारे में सोचती हैं

उन्होंने ये भी बताया कि लोगों को ग्रे किरदार निभाने में शर्म आती है

लेकिन उनके लिए ऐसे किरदार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं

उन्होंने ये भी कहा कि जबतक वे अपना किरदार अच्छे से निभा रही हैं

उन्हें लोगों की नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता है

Thanks for Reading. UP NEXT

डांस करते करते आरती के संगीत में रो पड़ी थीं उनकी मॉम, देखें वायरल वीडियो

View next story