ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान को आएगा अभिरा पर गुस्सा, वजह जानेंगे तो हैरानी होगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohitpurohit08

शो में जल्द ही 5 साल का लंबा लीप आने वाला है जिससे कहानी पूरी तरह बदल जाएगी

Image Source: rohitpurohit08

लीप से पहले पूकी के नामकरण की रस्म हो रही है जिसमें अभिरा और परिवार मंदिर जाते हैं

Image Source: samridhiishuklaofficial

तभी अभिरा को रास्ते में एक डरावना सपना आता है जिससे वह घबरा जाती है

Image Source: samridhiishuklaofficial

अरमान पूकी को अभिरा के पास नहीं जाने देता और उसे दूर रखता है

Image Source: rohitpurohit08

रस्मों के दौरान सब पूकी और अभिरा पर प्यार लुटाते हैं लेकिन तभी विद्या पूकी को लेकर गायब हो जाती है

Image Source: imdb

विद्या पूकी को नजर उतारने के लिए मजार ले जाती है

Image Source: imdb

मजार पर कुछ लोग पूकी और विद्या को किडनैप करने की कोशिश करते हैं

Image Source: imdb

अभिरा वहां पहुंचकर पूकी को बचा लेती है और उसे छिपा देती है लेकिन अभिरा को वो डिब्बा नहीं मिलेगा

Image Source: samridhiishuklaofficial

किडनैपर्स पकड़े जाते हैं लेकिन अरमान को अभिरा की ये लापरवाही पसंद नहीं आती

Image Source: rohitpurohit08

तभी अरमान पूकी को लेकर घर से गुस्से से जाता है और अभिरा अकेली हो जाती है

Image Source: rohitpurohit08