जन्नत संग ब्रेकअप के बाद टूटे फैसल शेख, फाड़े लव लेटर्स!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mr_faisu_07

मिस्टर फैजू आज बहुत बड़े स्टार बन गए हैं, उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ कोलैब किया है

Image Source: mr_faisu_07

जन्नत जुबैर से उनके अफेयर की खबरें भी पीक पर थीं

Image Source: mr_faisu_07

लेकिन कुछ दिनों पहले ही दोनों ने एक दूसरो को अनफॉलो कर दिया

Image Source: mr_faisu_07

यहां तक कि जन्नत की मां और भाई ने भी फैसल को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है

Image Source: viralbiryani

इसी बीच फैसल ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट डाला है,जिसमें वो रोते हुए और लव लेटर्स फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं

Image Source: mr_faisu_07

जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मैं 2 मिनट के लिए इमोशनल हुआ,फिर याद आया मैं ही मेन कैरेक्टर हूं

Image Source: mr_faisu_07

यह पोस्ट तब आई है जब जन्नत और फैसल के ब्रेकअप की खबरें चल रही हैं

Image Source: viralbiryani

हालांकि , फैसल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं

Image Source: mr_faisu_07

एक ने लिखा, आप दोनों ने हम सबका दिल तोड़ दिया,दूसरे ने लिखा कि जन्नत भाभी ने दिल तोड़ दिया है

Image Source: viralbiryani

हालांकि, इन खबरों के बीत अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है

Image Source: viralbiryani