सीरियल में अनुपमा के सामने वसुंधरा को खूब खरी खोटी सुनाएगा राघव

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में 7 धमाकेदार ट्विस्ट्स देखने को मिलने वाले हैं

Image Source: starplus

अनुपमा माही और आर्यन को भुलाकर अपने घर आती है, जहाँ राघव उसका इंतजार कर रहा होता है

Image Source: rupaliganguly

अनुपमा राघव को बताती है कि माही और आर्यन की वजह से कोठारी हाउस में कितना बड़ा ड्रामा हुआ

Image Source: imdb

अनुपमा कहती है कि वसुंधरा अब माही और आर्यन की शादी के लिए राजी हो गई है

Image Source: imdb

यह सुनकर राघव गुस्सा हो जाता है और वसुंधरा की पोल खोल देता है

Image Source: abhinetamanishgoel

राघव कहता है कि वसुंधरा एक बिच्छू है, जो सही समय पर जहर उगलेगी और उसकी शादी के पीछे कोई चाल जरूर होगी

Image Source: imdb

राघव माही पर भी शक करता है, लेकिन अनुपमा कहती है कि वह माही से नाराज नहीं है और उसे अपनी बेटी मानती है

Image Source: imdb

अनुपमा माही से मिलने जाती है, जो काव्या की साड़ी पहनकर खुश होती है और अनुपमा को अपनी मां मानने लगती है

Image Source: sprehaa

वसुंधरा शादी की बात करने के लिए अनुपमा के घर आती है और कहती है कि शादी में बाहरी लोग शामिल नहीं होंगे

Image Source: imdb

वसुंधरा फिर से अनुपमा और राघव का नाम जोड़ती है और कहती है कि शादी में दोनों साथ घूमेंगे

Image Source: imdb

अनुपमा और राघव मिलकर वसुंधरा को करारा जवाब देते हैं

Image Source: imdb