अनुपमा में प्रेम-राही की शादी टूटी? कौन बनेगी कोठारी परिवार की बहू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा राही पूरे परिवार के साथ घर लौट जाती है

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा माफी मांगती है कि उसने राही की मां माया का सच नहीं बताया

Image Source: @directorskutproduction

तभी राही के पास प्रेम का फोन आता है और वह उसे राधा कृष्ण मंदिर में बुलाता है

Image Source: @directorskutproduction

यह सब गौतम सुन लेता है फिर सभी कोठारी और अनुपमा एक साथ मंदिर में जाते हैं

Image Source: @tellychakkar

मंदिर में प्रेम राही से शादी करने के लिए बोलता है तो वह शॉक में चली जाती है

Image Source: @tellychakkar

प्रेम सारी तैयारी करके रखता है और उसे बताता है कि कुछ दिन में सभी लोग मान जाएंगे

Image Source: @tellychakkar

राही मंडप में जाती है शादी की विधियां शुरू ही होती हैं कि राही उठ कर चली जाती है

Image Source: @tellychakkar

आगे देखेंगे कि मोटी बा अनुपमा को शातिर औरत बताती है और पराग कोठारी उस पर आरोप लगाता है

Image Source: @tellychakkar

पराग कहता है कि वह राही और प्रेम को भाग कर शादी करने के लिए उकसा रही है

Image Source: @tellychakkar

यह सब सुनकर प्रेम भड़क जाता है और राही को छोड़कर वहां से चला जाता है

Image Source: @tellychakkar

हालांकि इन सब परेशानियों के बाद अगले दिन सब कुछ ठीक हो जाता है

Image Source: @@directorskutproduction