ये रिश्ता में अरमान जाहिर करेगा कावेरी पर गुस्सा? होगा नया तमाशा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान कावेरी पर भड़क जाएगा

Image Source: @directorskutproduction

अरमान कहेगा कि मां अपने बच्चे के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देती है

Image Source: youtube grab

लेकिन विद्या ने तो अरमान की ही जिंदगी तबाह कर दी

Image Source: youtube grab

कावेरी विद्या को सही बताते हुए बोलेगी कि विद्या की वजह से अरमान को घर परिवार स्कूल और अच्छा करियर मिला है

Image Source: youtube grab

अरमान बोलता है कि कावेरी पोद्दार ने उसे हमेशा कूड़े की तरह ट्रीट किया है

Image Source: youtube grab

आगे अरमान बोलता है कि अगर विद्या उसकी सच में मां होती तो शादी वाले दिन बद्दुआ नहीं देती

Image Source: @directorskutproduction

वह कहेगा कि वो कोई गुड्डा नहीं है जिसका जो मन किया उसने उसके साथ किया

Image Source: youtube grab

कावेरी अरमान से कहती है अगर वह शिवानी को चुनेगा तो उसे पहचान छोड़नी पड़ेगी

Image Source: @directorskutproduction

अब आप शो में देखेंगे कि अरमान पोद्दार हाउस छोड़कर हमेशा के लिए चला जायेगा

Image Source: @directorskutproduction