नागिन 7 से छोटे पर्दे पर वापसी करेगी टीवी की बालिका वधु?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: avikagor

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी

Image Source: avikagor

उनका सीरियल 'बालिका वधु' ने काफी पॉपुलर रहा

Image Source: avikagor

अविका के 'आनंदी' के किरदार को काफी पसंद किया गया था

Image Source: avikagor

वहीं पिछले कुछ समय से खबरें सामने आ रही थीं कि अविका गौर टीवी पर वापसी कर रही हैं

Image Source: avikagor

वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि अविका एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में लीड रोल निभा सकती हैं

Image Source: avikagor

वहीं इन खबरों पर अब खुद एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है

Image Source: avikagor

अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: avikagor

यह पोस्ट किसी मीडिया पोर्टल का था, जिस पर लिखा था कि अविका नागिन 7 का हिस्सा बनेंगी

Image Source: avikagor

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ऐसा क्या? इसके बारे में मुझे क्यों नहीं पता भला?'

Image Source: avikagor

अपने इस पोस्ट से अविका ने ये तो बता दिया है कि वह एकता कपूर के नागिन 7 में नहीं नजर आएंगी

Image Source: avikagor