एक्ट्रेस आशी सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

एक्ट्रेस आशी सिंह अलादीन जैसे पॉपुलर शोज में काम कर चुकी है

आशी ने अपनी जर्नी के बारे में टाइम्स नाऊ डिजिटल से बात की थी

उन्होंने बताया- मुझे एक दिन में 4-5 ऑडिशन के लिए जाना पड़ता था

बहुत सारी मीटिंग्स, ऑडिशन और रिजेक्शन

मेरे पास मेरी फैमिली थी तो मैंने ज्यादा मुश्किल नहीं देखी

मेरे पास कोई फिल्मी कनेक्शन नहीं था

आशी ने कहा कई बारे ऐसे विचार भी आए कि एक्टिंग छोड़ दूं

उन चीजों पर अपना समय बर्बाद न करूं जो मुझे कोई रिजल्ट नहीं दे रहे हैं

आशी सिंह ने 2015 में शो सीक्रेट डायरीज से टीवी डेब्यू किया था