एक्ट्रेस सिंपल कौल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुलाबो का रोल प्ले किया था

एक्ट्रेस ने शरारत,खिचड़ी,मेरी लाइफ है,ऐसा देस है मेरा,सास बिना ससुराल में लीड रोल अदा किया था

छोटे पर्दे पर दबदबा बनाने के बाद अचानक ही एक्ट्रेस को काम मिलना बंद हो गया

धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री से दूर हो गईं एक्टिंग में उनका करियर ग्राफ नीचे जाने लगा

इसके बाद उन्होंने अपनी दोस्त अदिति मलिक संग बिजनेस शुरू कर दिया

सिंपल कौल और अदिति मलिक कई रेस्टोरेंट की मालकिन हैं इस बिजनेस के जरिए वह करोड़ों कमाती हैं

सिंपल ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कुछ खुलासा किया है

मैंने टीवी पर बहुत काम किया है लेकिन मुझे अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है

उन्होंने पूरी तरह से एक्टिंग नहीं छोड़ी है बस अपना जिंदगी चलाने के लिए रेस्ट्रों का बिजनेस शुरू किया

आगे अगर कोई अच्छा रोल मिलता है तो मैं जरूर करूंगी