टीवी की पार्वती साड़ी में बिखेरती हैं जलवा, सादगी लूटेगी दिल

Published by: मोनिका गुप्ता

सोनारिका भदोरिया को साड़ी में अक्सर देखा जाता है

इस रेड साड़ी के साथ गजरा और नथ लुक को कंप्लीट कर रही है

पीला रंग सोनारिका पर खूब फबता है. इस साड़ी में वो कहर ढा रही हैं

उन्होंने अपने लुक को सिंदूर और गजरे से कंप्लीट किया है

व्हाइट साड़ी में अदाएं बिखेरती सोनारिका की फोटोज वायरल हैं

लाल चूड़ियां और कॉलर नेकलेस उनके लुक को निखार रहा है

इस साड़ी लुक में सोनारिका दुल्हन की तरह लग रही हैं

सिल्क साड़ी सोनारिका पर काफी जंचती है. उन्होंने गोल्डन जूलरी से लुक कंप्लीट किया है

इस लुक पर उन्होंने मिनिमल मेकअप और गजरा लगाया है