ये रिश्ता के नैतिक के लिए करण मेहरा नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: realkaranmehra

ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता राजन शाही ने हाल ही में शो को लेकर कुछ खुलासे किए हैं

Image Source: rajan.shahi.543

उन्होंने बताया की इस शो में नैतिक के किरदार के लिए पहले किसी और को कास्ट किया जाने वाला था

Image Source: imdb

तो आइए आगे जानते हैं कि उन्होंने फिर क्या कहा

Image Source: rajan.shah.543

निर्माता ने बताया की नैतिक के किरदार के लिए करण मेहरा उनकी पहली पसंद नहीं थे

Image Source: realkaranmehra

इससे पहले उन्होंने इस रोल के लिए किसी और को ऑफर दिया था

Image Source: imdb

लेकिन उन्होंने इसके लिए जब मना कर दिया तो उसके बाद करण की इस शो में एंट्री हुई थी

Image Source: realkaranmehra

बता दें पहले नैतिक का किरदार टीवी एक्टर करण टैकर निभाने वाले थे

Image Source: karantacker

लेकिन अपनी इमेज के स्लॉट हो जाने के डर से उन्होंने प्रोमो के शूट वाले दिन ही मना कर दिया था

Image Source: karantacker

जिसके बाद करण मेहरा को इस शो के लिए साइन किया गया था

Image Source: realkaranmehra