राही-प्रेम को बर्बाद करने के लिए माही रचेगी बड़ा षड्यंत्र

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ख्याति प्रेम राही का घर छोड़ने पर परेशान होगी

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी ओर अनुपमा के घर में प्रेम और राही एक दूसरे से अपना दुख दर्द बांटेंगे

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम राही से वादा करता है कि सब कुछ ठीक कर देगा

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे कि रात में प्रेम और राही किचन में जाएंगे और वहां पर उनका रोमांस चालू हो जाएगा

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम राही को यह सब करते हुए माही देख रही होती है लेकिन वह बर्दाश्त नहीं कर पाती

Image Source: @directorskutproduction

शो में दिखाया जाएगा कि सुबह अनुपमा के घर मोटी बा फोन करेंगी

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे कि अनुपमा के साथ राही पहली बार जेल में जाएगी

Image Source: imdb

इस दौरान वह राही की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है क्योंकि अनुपमा राघव से डर जाती है

Image Source: @directorskutproduction

अब देखना ये होगा कि जेल में जाकर राही के साथ क्या होता है

Image Source: @directorskutproduction