Tv एक्ट्रेस संग को-एक्टर ने होली पार्टी में की बदतमीजी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abp live AI

टीवी एक्ट्रेस के अनुसार उनका एक्टर होली पार्टी में शराब के नशे में पहुंचा था

Image Source: abp live AI

उन्हें रंग लगाना चाहता था, लेकिन वो उनके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी

Image Source: abp live AI

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं छत पर पानीपुरी के स्टॉल के पीछे छुप गई, लेकिन वो मेरे पीछे आ गया

Image Source: abp live AI

उसने रंग लगाने की कोशिश की तो मैंने हाथ से चेहरे को कवर कर लिया

Image Source: abp live AI

मगर उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ा और गालों पर रंग लगा दिया, उसके बाद आई लव यू कहा

Image Source: abp live AI

उसने कहा देखूंगा कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है, उसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मुझ पर रंग लगाया

Image Source: abp live AI

एक्ट्रेस के अनुसार उसके दोस्तों के संग भी उस शख्स ने गलत बर्ताव किया

Image Source: abp live AI

तब एक्ट्रेस ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया है, पुलिस ने उस एक्टर के खिलाफ धारा 75(1)(i) के तहत मामला दर्ज किया है

Image Source: abp live AI