प्रेम-राही मिलकर संभालेंगे किचन, मोटी बा अनुपमा से कहेगी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम राही की शादी के बाद की रस्में खत्म होने वाली हैं

Image Source: @directorskutproduction

राही को एक रस्म दी जाती है जिसमें उसे अपने देवर को छड़ी मारनी होती है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद राही बादशाह और राजा के पीछे पड़ जाती है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद ये सब माहौल खत्म हो जाता है

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे कि राही पहली रसोई की रस्म के लिए किचन में जाती है तभी मोटी बा भी आ जाती हैं

Image Source: @directorskutproduction

फिर अनुपमा अपनी बेटी राही को कॉल करती है

Image Source: @directorskutproduction

तभी मोटी बा अनुपमा का फोन उठती हैं और राही को बिजी बता कर फोन काट देती हैं

Image Source: @directorskutproduction

शो में देखेंगे कि अनुपमा और प्रेम मिलकर राही को धीरे धीरे सारा खाना बनाना बता देते हैं

Image Source: @directorskutproduction

फिर सब खाना खाने टेबल पर आते हैं खाना सब को पसंद आता है तभी प्रेम राही के मुंबई जाने की बात होती है

Image Source: @directorskutproduction

उधर अनुपमा को भी पता चल जाता है कि राही पगफेरे पर नहीं आ रही है

Image Source: @directorskutproduction