न्यूयॉर्क के इस रेस्टोरेंट में खा पाएंगे तेजस्वी प्रकाश की डिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tejasswiprakash

तेजस्वी प्रकाश की डिश का मजा लोग बंगला रेस्टोरेंट में ले सकते हैं

Image Source: tejasswiprakash

ये रेस्तरां मशहूर शेफ विकास खन्ना का है

Image Source: vikaskhannagroup

विकास खन्ना तेजस्वी की इस डिश से इंप्रेस हो गए थे और उन्होंने इस अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू में डालने का वादा किया

Image Source: vikaskhannagroup

अब शेफ विकास खन्ना ने सोशल मीडिया पर स्टोरी डालकर इसका अपडेट लोगों को दिया है

Image Source: vikaskhannagroup

उनकी टीम इस डिश को अपने मेनू में शामिल करने की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही हैं

Image Source: vikaskhannagroup

शेफ ने कहा तेजस्वी प्रकाश को इस डिश से होने वाली कमाई का भी शेयर दिया जाएगा

Image Source: vikaskhannagroup

तेजस्वी प्रकाश की डिश का नाम सक्वैश सॉस के साथ डोसा बॉम्बोलोनी हैं

Image Source: tejasswiprakash

तेजस्वी प्रकाश के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब स्पोर्ट कर रहे हैं

Image Source: tejasswiprakash

एक यूजर ने लिखा बगंला जैसे रेस्टरां में अपनी डिश को जगह दिलाना एक बड़ी अचीवमेंट हैं

Image Source: tejasswiprakash