तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है

ये शो मनोरंजन के साथ कई विवादों में घिरता नजर आ रहा है

इस शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है

इस शो के कई मेन कैरेक्टर ने अलविदा कह दिया है

इस शो के एक और कैरेक्टर ने शो को छोड़ दिया है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नई सोनू यानी पलक सिंधवानी ने शो को अचानक ही छोड़ दिया है

पलक के इस फैसले के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है

मेकर्स की तरफ से या खुद पलक की तरफ से शो को छोड़ने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है

शो में उन्हें सोनू के तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है

सोनू के बिना टप्पू सेना काफी अधूरी नजर आएगी