टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस हैं गौरव एस बजाज

एक्टर ने सीरियल पिया रंगरेज से पॉपुलैरिटी गेन की थी

नवरात्रि के खास मौके पर अभिनेता के घर में नन्ही परी की किलकारी गूंजी

दरअसल 11 अप्रैल को एक्टर की पत्नी साक्षी ने बेटी को जन्म दिया

अभिनेता की पत्नी साक्षी बजाज ने इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया

नवरात्रि के मौके पर बेटी के जन्म से गौरव और उनकी पत्नी काफी लकी महसूस कर रहे हैं

अभिनेता का कहना है बेटी के जन्म से उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई हैं

एक्टर ने साक्षी संग 10 दिसंबर 2013 को शादी की थी और वे 6 साल बाद बेटे व्योम के पेरेंट्स बने थे

2021 में 11 दिसंबर को बेटे व्योम का जन्म हुआ, एक्टर का मानना है 11 नंबर उनके लिए काफी लकी है

गौरव का कहना है वह अभी अपनी पत्नी की देखभाल करने में बिजी हैं