जय और माही टीवी के मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक हैं

दोनों अपने बेटी तारा और पेरेंट्स संग मुंबई में रहते हैं

मुंबई में दोनों का काफी आलीशान और खूबसूरत घर है

माही और जय के घर का लुक काफी एलिगेंट है

घर के एक-एक कोने पर खास ध्यान दिया गया है

घर में कईं जगह वुडेन फ्लोरिंग की गई है

तो जगह-जगह आपको पौधे भी लगे दिख जाएंगे

जय-माही का लिविंग रूम भी काफी स्पेशल है

और बालकनी में अक्सर दोनों साथ टाइम स्पेंड करते हैं

घर में सजावट के लिए कईं तरफ के फोटो फ्रेम्स भी लगाए गए हैं