तारक मेहता में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाकर प्रिया आहूजा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

हालांकि सेट पर मिले ट्रीटमेंट से प्रिया बिल्कुल भी खुश नहीं थी

लेकिन जैसे ही प्रिया के पति मालव राजदा ने शो छोड़ा उन्हें भी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया

प्रिया ने इस बारे में बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए थे

प्रिया ने कहा कि कलाकारों को मेंटल हैरेसमेंट से गुजरना पड़ता है

शो के दौरान मुझे भी मेंटली मुझे भी बहुत कठिनाइयां आई है

शायद मालव के कारण मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं होना पड़ा

प्रिया ने कहा कि मेरे पति ने शो को 14 सालों तक डायरेक्ट किया

मुझे एक लाभ था कि मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था तो मैं बाहर भी काम कर सकती थी

लेकिन मालव संग शादी के बाद मेकर्स ने शो में मेरे ट्रैक को कम कर दिया, प्रेग्नेंसी के बाद मुझे मेरे ट्रैक की कोई जानकारी नहीं रही