तारक मेहता की बबीता जी को आखिर क्यों है मर्दों से नफरत?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mmoonstar

मुनमुन दत्ता अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

Image Source: @mmoonstar

रिपोर्ट की मानें तो मुनमुन दत्ता को मर्दों से नफरत है

Image Source: @mmoonstar

मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उन्हें कई बार हैरेसमेंट झेलनी पड़ी है

Image Source: @mmoonstar

मुनमुन ने कहा कि इन घटनाओं ने उन्हें बहुत परेशान किया

Image Source: @mmoonstar

मुनमुन ने बताया कि पड़ोस के चाचा बचपन में उन्हें गंदी नजर से देखते थे

Image Source: @mmoonstar

एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुझे पकड़ लेते थे और धमकाते थे कि किसी से कुछ ना कहूं

Image Source: @mmoonstar

मुनमुन ने कहा कि मुझे पैदा होते हुए उस आदमी ने देखा था,लेकिन उनकी गंदी नजर थी

Image Source: @mmoonstar

मुनमुन ने बताया कि जिससे वो ट्यूशन पढ़ती थीं उसने उनके अंडरगारमेंट में हाथ डाल दिया था

Image Source: @mmoonstar

मुनमुन ने कहा कि वो जिसे राखी बांधती थी वो ब्रा स्ट्रिप खींचता था और ब्रेस्ट पर थप्पड़ मारता था

Image Source: @mmoonstar