6 अफेयर रहे, 600 से नाम जुड़ा, पति से तलाक के बाद बेटी है नाराज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: swastikamukherjee13

हम बात कर रहे है बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी की

Image Source: swastikamukherjee13

जिन्होंने पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है

Image Source: swastikamukherjee13

एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं

Image Source: swastikamukherjee13

दरअसल हाल ही में स्वास्तिका मुखर्जी ने जितेश पिल्लई के साथ खुलकर बातचीत की

Image Source: swastikamukherjee13

एक्ट्रेस का नाम अक्सर इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया है

Image Source: swastikamukherjee13

उन्होंने बताया कि उनके जीवन में सिर्फ 6 सीरियस रिश्ते रहे हैं

Image Source: swastikamukherjee13

उन्होंने आगे कहा- मैंने कभी कोई छल कपट नहीं किया है

Image Source: swastikamukherjee13

उहोंने आगे बताया कि मीडिया ने उनके साथ देखे गए हर इंसान के बारे में बात की है

Image Source: swastikamukherjee13

चाहे वह किसी भी तरह का क्यों न हो, जिससे ऐसा लगता है कि उनके 600 रिश्ते रहे हैं

Image Source: swastikamukherjee13

इसी बातचीत में स्वस्तिका मुखर्जी ने जीतेंद्र मदनानी के साथ अपने पिछले रिश्ते के बारे में बात की

Image Source: swastikamukherjee13

स्वास्तिका ने 18 साल की उम्र में सिंगर प्रमित सेन से शादी कर ली थी

Image Source: swastikamukherjee13

हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दो साल बाद ही वे अलग हो गए

Image Source: swastikamukherjee13

स्वस्तिका मुखर्जी ने बताया कि उनकी बेटी अंवेषा आज भी उनको कोसती है और वह 6 साल तक साथ में थे

Image Source: swastikamukherjee13

फिर भी उनसे वह नफरत करती है, यहां तक की बेटी उनको माफ करने के लिए भी तैयार नहीं है

Image Source: swastikamukherjee13