'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कौन बनेगा नया मिहिर विरानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के शुरू होने की तैयारी चल रही है

Image Source: starplus

साल 2000 से 2008 तक चलने वाला यह शो अब रीबूट के रूप में लौटने वाला है

Image Source: imdb

पहले इस शो में मिहिर विरानी के रोल में अमर उपाध्याय के बाद रोनित रॉय नजर आए थे

Image Source: ronitboseroy

देखना ये है कि इस बार मिहिर विरानी का किरदार कौन निभाएगा

Image Source: amarupadhayay_official

इसी बीच अब इस आइकॉनिक रोल के लिए इन तीन एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं

Image Source: amarupadhayay_official

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए अमर उपाध्याय, रोनित रॉय और सेजेन खान के नाम आ रहे हैं

Image Source: amarupadhyay_official

सेजेन खान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कंफर्म किया कि हां उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया है

Image Source: cezaanekhann_

वहीं दूसरी ओर रोनित रॉय ने भी माना है कि मेकर्स ने उन्हें भी इस शो के लिए कॉल किया है

Image Source: ronitboseroy

लेकिन फिलहाल दर्शक मिहिर विरानी के रोल के लिए फाइनल नाम के इंतजार में हैं

Image Source: amarupadhyay_official