37 की उम्र में भी क्यों अबतक 'तारक मेहता' की 'बबीता जी' हैं कुंवारी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mmoonstar

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'बबीता जी' पर उनके लाखों फैंस जान छिड़कते हैं

Image Source: @mmoonstar

लेकिन 37 साल की हो चुकी बबीता जी ने अबतक शादी क्यों नहीं कि ये सवाल उनके फैंस के मन में आज भी आता है

Image Source: @mmoonstar

आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता का अफेयर एक्टर अरमान कोहली के साथ रह चुका है

Image Source: @mmoonstar

रिपोर्ट्स की मानें तो काफी लड़ाई होने की वजह से इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया

Image Source: @mmoonstar

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब मुनमुन के संग अरमान मारपीट करते थे

Image Source: @mmoonstar

कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे पर अरमान कोहली और मुनमुन दत्ता के बीच काफी भयंकर लड़ाई हुई थी

Image Source: @mmoonstar

लड़ाई होने के बाद अरमान ने मुनमुन को पीटना शुरू कर दिया था, इसके बाद मुनमुन ने अरमान कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी

Image Source: @mmoonstar

अरमान कोहली का इतना बुरा बर्ताव देखकर मुनमुन को मर्दों से ही नफरत हो गई थी

Image Source: @mmoonstar

फिलहाल मुनमुन दत्ता सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं

Image Source: @mmoonstar