अनुपमा में राही के कन्यादान पर होगा तमाशा,पराग दिखाएगा नाराजगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tellyreporter

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा राही को बाहर लाती है तो प्रेम उसे नहीं देख पाता है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद मस्ती मजाक करते हुए सभी लोग प्रेम से नेक मांगते हैं

Image Source: @tellyreporter

पराग कोठारी सबको एक एक लाख रूपए देने का फैसला करता है लेकिन अंश पैसे लेने से मना कर देता है

Image Source: @tellyreporter

इसके बाद वह 1100 रूपये लेकर राही का चेहरा दिखा देता है और उसके बाद वरमाला होती है फिर दोनों मंडप में बैठते हैं

Image Source: @tellyreporter

आप देखेंगे कि कन्यादान की बारी आएगी तो राही अनुपमा से करने को कहती है

Image Source: @tellyreporter

पराग कहता है कि किसी जोड़े को कन्यादान करना चाहिए लेकिन इन सब ड्रामें के बाद अनुपमा ही कन्यादान करती है

Image Source: @tellyreporter

इसी बीच प्रार्थना एक कमरे में फ्रेश होने जाती है तब गौतम वहां पहुंचकर उसके कैरेक्टर पर सवाल उठता है

Image Source: @tellyreporter

वह प्रार्थना का नाम अंश के साथ जोड़ता है

Image Source: @tellyreporter

उसके बाद प्रार्थना चिल्ला पड़ती है और गौतम को जोर का धक्का दे देती है और तभी अंश पहुंच जाता है फिर दोनों में हाथापाई हो जाती है

Image Source: @tellyreporter