जेल में अनुपमा को मिलेगा ये काम, इस शख्स से होगी मुलाकात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

हाल ही में टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो आया है

Image Source: @rupaliganguly

अनुपमा जेल में चक्कर लगाती हुई नजर आ रही है

दरअसल अनुपमा जेल में टीचर बन कर जाएगी जहां पर कैदियों को डांस करना सिखाएगी

Image Source: @rupaliganguly

इस मौके पर अनुपमा की मुलाकात एक भयानक कातिल से होने वाली है

इस कातिल की वजह से अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आने वाला है

Image Source: @rupaliganguly

अनुपमा को पता चलेगा कि वह शख्स बहुत गुस्से वाला है

अनुपमा के आते ही इस शख्स की जिंदगी में भी काफी बदलाव आने वाले हैं

Image Source: @rupaliganguly

कहा जा रहा है कि जेल में जीवन बिता रहा ये शख्स राही का असली पिता है

माया के मरने के बाद ये आदमी जेल में दर्दभरी जिंदगी जी रहा है

राही को भी पता चल जाएगा उसका बाप जिंदा है यह खुलासा होने से पहले अनुपमा इस आदमी को सहारा देगी

Image Source: @rupaliganguly

ऐसा होते ही अनुपमा की नई लव स्टोरी शुरू होगी और ये सब मेकर्स रेटिंग बढ़ाने के लिए करने वाले हैं

Image Source: @rupaliganguly