घर से भगाने में नाकाम होंगे चारु-अभीर, विद्या होगी परेशान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhimaan_1 /Instagram

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों बड़े-बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं

Image Source: abhimaan_1/Instagram

पिछले एपिसोड अपने देखा कि में अभीर और चारु घर से भागने की प्लानिंग करते हैं

Image Source: starplus/Instagram

वहीं अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि दोनों की ये प्लानिंग फ्लॉप हो जाएगी

Image Source: abhimaan_1/Instagram

वहीं एपिसोड में आगे आप देखेंगे विद्या अरमान के सिर की मालिश कर रही होगी

Image Source: abhimaan_1/Instagram

तभी अरमान उसे बताएगा कि कैसे अभिरा की लापरवाही के कारण दक्ष को चोट लग गई

Image Source: abhimaan_1/Instagram

अरमान की बात सुनकर विद्या इस टेंशन में आ जाएगी कि अभिरा पुकी का ख्याल कैसे रखेगी

Image Source: abhimaan_1/Instagram

दूसरी ओर चारू घर से भागने की कोशिश करेगी लेकिन जैसे ही वह मेन गेट से बाहर निकलने वाली होगी

Image Source: abhimaan_1/Instagram

उसे कृष देख लेगा और उसको खींच कर घर के अंदर लाएगा

Image Source: abhimaan_1/Instagram

चारू उसे समझाने की कोशिश करेगी लेकिन कृष उसकी बात नहीं मानेगा

Image Source: abhimaan_1/Instagram

बहस करने के बाद कृष चारू को कमरे में लॉक कर देगा

Image Source: abhimaan_1/Instagram