प्रेग्नेंसी के बाद घर पर रहकर ही नवीना बोले ने कैसे घटाया 30 किलो वजन, जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @navina_005

स्टार प्लस के पॉपुलर शो इश्कबाज़ से नवीना बोले ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी

Image Source: @navina_005

हाल ही में नवीना ने साजिद खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है

Image Source: @navina_005

नवीना ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा था

Image Source: @navina_005

इन सबके अलावा नवीना बोले अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं

Image Source: @navina_005

नवीना ने 2019 में बेटी को जन्म दिया था, उसके बाद उन्होंने 30 किलो वजन घटाया था

Image Source: @navina_005

नवीना ने बताया कि उन्होंने अपनी डाइट पर ध्यान दिया और रोज एक्सरसाइज किया

Image Source: @navina_005

नवीना ने कहा कि वो जिम नहीं जाती, घर पर वो यू-ट्यूब वीडियो देखकर वर्कआउट करती हैं

Image Source: @navina_005

प्रेग्नेंसी के दौरान भी नवीना ट्रेनिंग और अनुशासन में रहकर वर्कआउट किया था

Image Source: @navina_005

प्रेग्नेंसी के दौरान नवीना का वजन 90 किलो हो गया था लेकिन उन्होंने 30 किलो घटा लिया

Image Source: @navina_005