टीवी इंडस्ट्री का काफी पॉपुलर सीरियल है ये रिश्ता क्या कहलाता है

शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स अक्सर स्टोरी में नए ट्विस्ट लाते हैं

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ऐसा ही मजेदार ट्विस्ट ऑडियंस को देखने को मिलेगा

सीरियल के पिछले एपिसोड में चारु को सौतेला कहकर बुलाने पर अरमान काफी इमोशनल हो जाता है

इसके बाद से रूही और अभिरा अरमान का मूड ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं

आगे के एपिसोड में चारु के इंटर्नशिप के लिए अभिरा दादी–सा की परमिशन मांगेगी

अभिरा और दादी–सा के फंक्शन में जाने के दौरान अभिरा दादी–सा को याद दिलाएगी कि उसे याद है क्या कहना है

यह सुनकर दादी–सा खुश हो जाएंगी और पूछेंगी अभिरा क्या चाहती है

उसी वक्त अभिरा दादी–सा चारु के इंटर्नशिप की बात करेगी

तो वहीं गोएनका हाउस में मनीष और सुवर्णा मानव के लिए लड़कियों की तस्वीर देख रहे होते हैं

तभी मनीष के दोस्त कहते हैं कि मानव के लिए रूही से बेस्ट लड़की और कोई नहीं

मनीष भी यही चाहता है कि रूही और मानव शादी कर लें