प्रेग्नेंसी में खौफ में जीती थी एक्ट्रेस, अपना शरीर देखकर लगता था डर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता तिवारी 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की थी, उनका शादी का ये अनुभव बहुत बुरा रहा

Image Source: @shweta.tiwari

20 साल की उम्र में उन्होंने पलक तिवारी को जन्म दिया, फिर पति की मारपीट से परेशान होकर तलाक ले लिया

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने कई इंटरव्यूज़ में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है

Image Source: @shweta.tiwari

एक बार उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान किस कदर उन्हें अपना ही शरीर देखकर डर लगने लगा था

Image Source: @shweta.tiwari

उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे, जब भी वो अपनी बॉडी देखती घबरा जाती

Image Source: @shweta.tiwari

दरअसल, श्वेता कि बॉडी पर स्ट्रेच मार्क्स हो गए थे जिसे देखकर वो घबरा रही थीं

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता को डर था कि ये निशान उनकी बॉडी पर हमेशा के लिए न रह जाएं, ऐसे में वो अक्सर अपनी मां को फोन घुमा देती थीं

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता ने बताया कि उनकी मां समझाती थी कि स्ट्रेच मार्क्स इस बात का हिंट होते हैं कि उन्होंने काफी कुछ सहा है

Image Source: @shweta.tiwari

बता दें, राजा चौधरी से शादी टूटने के बाद श्वेता ने दूसरी शादी टीवी अभिनेता अभिनव कोहली से की

Image Source: @shweta.tiwari